Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजडीएम कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं क्रय एजेंसियों के साथ बैठक किया

डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं क्रय एजेंसियों के साथ बैठक किया

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – 4 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूँ क्रय केन्द्र एजेन्सियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी । जिलाधिकारी की समीक्षा में गेहूँ क्रय हेतु किसानो का पंजीकरण बहुत ही कम पाया गया । पंजीकरण कम होने पर क्रय एजेन्सियों की कार्य पद्धति पर कडी नाराजगी व्यक्त किया ।

पंजीकरण हेतु क्रय केन्द्रों पर ही सचिव व एसमाई पंजीकरण कर सत्यापन करा लिया जाय । फर्जी किसानो का पंजीकरण हुआ एंव जाँच में सही पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के प्रति प्राथमिकी दर्ज होगी । उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सचिव व केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसी प्रकार की गडबडी व आदेशो के अवहेलना की शिकायतें प्राप्त होगी तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी । सचिव व एसमाई किसी भ्रम में न रहे । सभी क्रय केन्द्रो पर बोरे प्रर्याप्त मात्रा व किसानो हेतु छाया व अन्य सुवाधाये भी उपलब्ध होना आवश्यक है ।

जिलाधिकारी जिले स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया जाय जिसपर किसान अपनी समस्याओ से अवगत करा सके तथा समस्याओं का निस्तारण हो सके । नाप तौल सही हो किसी प्रकार की हेराफेरी न हो और किसान को तौल रसीद भी तत्काल उपलब्ध कराया जाय । बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल, सहायक आयुक्त सहकारी निबन्धक सहकारिता सवीन्द्र सिंह,डिप्टी आर एम ओ अखिलेश सिंह व गेहूँ क्रय एजेन्सिया व केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img