Wednesday, November 6, 2024
Homeराजनीतिराम चंद्र प्रजापति बने समाजवादी नौजवान सभा,बरेली(उ०प्र०)केे महानगर सचिव

राम चंद्र प्रजापति बने समाजवादी नौजवान सभा,बरेली(उ०प्र०)केे महानगर सचिव

बरेली,उत्तर प्रदेश

दबंग भारत न्यूज़ – समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०पंडित अनन्त माधव जी व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मा०रविंद्र यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष मा०विनोद यादव जी व जिलाअध्यक्ष मा०गौरव गंगवार जी व महानगर अध्यक्ष मा०दीपक कुमार राठौर जी व महानगर उपाध्यक्ष मा०अजहर हुसैन जी की सहमति से दिनांक 05-04-2021 को राम चंद्र प्रजापति को समाजवादी नौजवान सभा,‌बरेली(उ०प्र०) का महानगर सचिव नियुक्त किया गया है।

वहीं राम चंद्र प्रजापति का कहना हे की वह समाजवादी विचारधाराओं को जन-जन तक पहुँचाने का काय॔ करेंगे और समाजवादी नौजवान सभा,‌बरेली(उ०प्र०)मे अपने कर्त्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी व लगन के साथ करेंगे। वही राम चंद्र प्रजापति का कहना हे की वह पार्टी के लिए अपनी पुरी निष्ठा केे साथ काय॔ करेंगे और समाजवाद को आगे बढ़ाने का भी काय॔ करेंगे। इस दौरान तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img