AIMIM के जिला के अगुआई में मंगलवार को डॉक्टर कफील खान को रिहा करने की मांग

दबंग भारत न्यूज़ : महाराजगंज AIMIM के जिला के अगुआई में मंगलवार को डॉक्टर कफील खान को रिहा करने की मांग को लेकर महाराजगंज के डीएम उज्जवल कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा और डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग की |
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
जिला अध्यक्ष यूपी सरकार से डॉक्टर कफील खान को बिना शर्त रिहा करने की मांग की , सरवर खान के अनुसार पिछले 30 जनवरी से उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने डॉ . कफील खान को तानाशाही तरीके से जेल में बंद किया हुआ हैं उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा हैं योगी सरकार ने पहले भी डॉक्टर कफील को कई महीनों जेल में रखा लेकिन बाद में वो निर्दोष पाए गए | सरवर खान के अनुसार देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो पर योगी और मोदी सरकार द्वेषपूर्ण कारवाई कर रही हैं इस दौरान जाकिर अली संगठन मंत्री , जितेंद्र कुमार भारती , सफी मोहम्मद ,सदरे आलम ,महबूब आलम ,खुशबुद्दीन अंसारी मौजूद रहे |