
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – परतावल विकास खंड के सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर चौराहा स्थित विद्यालय में विगत मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांशु तिवारी, दूसरे स्थान पर मेराज अली तथा तीसरा स्थान नीरज चौधरी ने प्राप्त प्राप्त कर अपने साथ विद्यालय का भी मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य यू . के. चौधरी के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि परिश्रम ही सफलता की जननी है।सच्चे मन और दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम कर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर रामनारायण चौधरी, वली मुहम्मद ,रवि शंकर पाण्डेय,बलिराम प्रजापति, अब्दुल वहाब, संजय वर्मा, संतोष, रंजीत शर्मा, राजेश्वर यादव, नबी रसूल सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।