Friday, October 18, 2024
Homeमहराजगंजमोनाली ठाकुर का प्रदर्शन: महराजगंज महोत्सव में जादू

मोनाली ठाकुर का प्रदर्शन: महराजगंज महोत्सव में जादू

महराजगंज महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी,विधायक पनियरा, विधायक सदर भी शामिल हुए।

महोत्सव के पहले दिन विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर ने अपनी सुमधुर आवाज़ से समा बांध दिया। उनके गीतों पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महोत्सव में आई भारी भीड़ ने मोनाली ठाकुर के गीतों का भरपूर आनंद लिया, जिससे पूरे कार्यक्रम स्थल पर एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से महोत्सव में शांति और अनुशासन बना रहा। इसके अलावा, महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कुछ झलकियां भी देखने को मिलीं, जिनमें स्थानीय और बाहरी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में लोक नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे, जो महोत्सव की शोभा बढ़ाने में सफल रहे।

महराजगंज महोत्सव में दर्शकों का उत्साह और उमंग चरम पर दिखा, जो इसे जिले के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img