Wednesday, November 6, 2024
Homeमहराजगंज46 यूपी बटालियन एनसीसी का संस्थागत प्रशिक्षण: महराजगंज में

46 यूपी बटालियन एनसीसी का संस्थागत प्रशिक्षण: महराजगंज में

आनंद नगर/ महराजगंज : 1 अक्टूबर 2024 से महराजगंज के आनंद नगर मे 46 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर डोगरा रेजीमेंट के इंस्पेक्टर हर विजय सरोज तथा एनसीसी अधिकारी एसके गौरने संस्थागत प्रशिक्षण शुभारंभ किया ।

इस प्रशिक्षण में सेठ आनंद राम जयपुरिया इंटर कॉलेज मे कैडेटो ने प्रशिक्षण में प्राप्त किया इस प्रशिक्षण में शारीरिक प्रशिक्षण, मार्क ड्रिल, आपदा प्रबंधन आदि के विषय में विस्तार से प्रशिक्षित किया जा रहा है हवलदार विजय कुमार सरोज द्वारा कैडेटो को प्रशिक्षण के सम्बंध मे विस्तार से प्रकाश डाला गया । सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्य एवं लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौर द्वारा अनुशासन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img