मॉनसून (Monsoon) से पहले कई राज्यों में हुई बारिश (Rainfall) से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मॉनसून (Monsoon) से पहले कई राज्यों में हुई बारिश (Rainfall) से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार को महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। लेकिन दिल्ली के पालम व आयानगर क्षेत्र में रविवार को अधिकतम पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। कई अन्य हिस्सों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा। दिन में लू के थपेड़े महसूस हुए। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से तापमान में कमी आ सकती है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
मौसम विभाग के अनुसार, प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिसके चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश और आंधी-तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश में दूर-दराज के इलाकों में हुई बारिश के बाद भी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली है। प्रदेश के काल्पा में चार मिलीमीटर बारिश हुई। डलहौजी में तीन मिमी, कुफरी में एक मिमी, भुंतर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले हफ्ते भी यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत में लू से राहत के आसार कम हैं।
Source :- www.livehindustan.com