Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजनौतनवा व सोनौली में करीब आठ सौ से अधिक नेपाली नागरिकों को...

नौतनवा व सोनौली में करीब आठ सौ से अधिक नेपाली नागरिकों को क्वारंटाइन किया है

क्वारंटाइन किए गए नेपाली नागरिकों का डीएम, एसपी ने जाना हाल

महराजगंज: डीएम डा.उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान शनिवार दोपहर सोनौली बस डिपो में पहुंचकर ठहरे हुए नेपाली नागरिकों की सुधि ली। उनके भोजन, पानी, रहने आदि की व्यवस्था जांची और उन्हें फिजिकल डिस्टेंसिग व मास्क लगाकर रहने के लिए जागरूक किया।

भारत के विभिन्न प्रांत में मजदूरी करने वाले नेपाली नागरिक लॉकडाउन में काफी मशक्कत के बाद सोनौली बार्डर तो पहुंच गए, लेकिन नेपाल प्रशासन इनको अपने देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दिया। जिससे भारतीय अधिकारियों ने नौतनवा व सोनौली में करीब आठ सौ से अधिक नेपाली नागरिकों को क्वारंटाइन किया है। शनिवार को सोनौली डिपो व रैन बसेरा में रुके नेपाली नागरिकों के हालचाल लेने डीएम व एसपी पहुंचे। डीएम ने बताया कि नौतनवा व सोनौली क्वारंटाइन सेंटर पर आठ सौ से अधिक नेपाली नागरिकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img