ग्राम सभा जड़ार में बुद्ध बिहार बनवाने को लेकर दो पक्षों में तनाव
भिटौली/महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- विकास खंड पनियरा के ग्राम सभा जड़ार में बुद्ध बिहार बनवाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार,जिलापूर्ति निरीक्षक और नायब दरोगा ने तनाव को दूर किया।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा जड़ार में ग्राम सभा की जमीन पर रामजतन, रामसिंह, मुन्ना, पन्नेलाल, रामकेशव, रामबली सहित समस्त ग्रामवासियों ने बुद्ध बिहार बनवाने के लिए नीव का निर्माण करना शुरू कर दिया जिससे दूसरे पक्ष के लोग हिरामन,उमेश व रामसुभव जिनका उसके बगल में मकान है वह रास्ते का मांग करने लगे जबकि ग्राम वासियो का कहना है कि उन लोगों को 5 फीट का रास्ता दिया गया है और वह सब मानने को तैयार नहीं है और अब कह रहे हैं कि यह पूरी जमीन हमारी है यहां पर बुद्ध बिहार नहीं बनेगा और नीव को तोड़ने लगे और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विवेकानन्द द्विवेदी, जिला पूर्ति निरीक्षक रामनिवास मिश्रा, नायब दरोगा अमित कुमार सिंह ने पहुंच कर तनाव को दूर किया।नायब तहसीलदार ने कहा कि बुद्ध विहार बनवाने के लिए आदेश कराकर आप लोग लेकर आये और तब तक दोनों पक्ष यहाँ कोई काम नहीं करेगा।तब तक यह जमीन खाली ही रहेगा और साथ में ही दोनों पक्षों का तनाव दूर किया।