जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 11 कोरोना मरीज शनिवार को और मिले हैं

दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 11 कोरोना मरीज शनिवार को और मिले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से दो सदर, एक सिसवा, एक रोडवेज, दो लक्ष्मीपुर, एक फरेंदा, दो हमिद नगर तथा दो कोतवाली सदर के निवासी है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
इस प्रकार अब जनपद में कोरोना के कुल मामले 475हो गए हैं l कोरोना सक्रिय मामले 172 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 297 है।