प्रथम चरण में गोरखपुर-आनंदनगर एवं बृजमनगंज तक रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा

उत्तर प्रदेश : लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनंदनगर-नौतनवां तथा आनंदनगर-बढऩी-गोंडा और गोंडा-बहराइच रेल मार्ग पर भी विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रस्ताव पर 262 किमी लंबे रेल मार्ग के विद्युतीकरण के लिए रेलवे बोर्ड ने 202.94 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। सामान्य दिनों में इस रूट से हमसफर सहित गोरखपुर-एलटीटी, दुर्ग आदि महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं। इंटरसिटी, पैसेंजर और डेमू ट्रेनें भी सुलभ रहती हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
दो चरणों में होना है विद्युतीकरण का कार्य
रेल मार्गों के विद्युतीकरण का कार्य दो चरणों में होना है। प्रथम चरण में गोरखपुर-आनंदनगर एवं बृजमनगंज तथा दूसरे चरण में बृजमनगंज से गोंडा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा। गोरखपुर-नौतनवां मार्ग पर खंभों के फाउंडेशन का कार्य शुरू हो चुका है। आनंदनगर-गोंडा रेल खंड पर ड्राइंग एवं सर्वेक्षण चल रहा है।