सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने सत्र नियमित रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है। महाविद्यालय को इसकी रिपोर्ट हर रोज विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। इसकी निगरानी यूजीसी और विश्वविद्यालय करेगा। इसके लिए विवि ने महाविद्यालयों को निर्देश जारी किया है।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से छह जिले के 271 महाविद्यालय संबद्ध हैं। लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय बंद चल रहे हैं। ऐसे में समय से शिक्षण सत्र संचालित होना संभव नहीं है। शिक्षण सत्र देर होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई और विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रभावित होगी। ऐसे में सत्र नियमित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों को ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया है। ऑनलाइन क्लास की रिपोर्टिंग हर रोज विश्वविद्यालय को देनी है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ई-लर्निंग पोर्टल संचालित किया है।
ऑनलाइन क्लासेज की निगरानी करेगा यूजीसी
विश्वविद्यालय ने ई-कंटेंट नाम से पोर्टल बनाया है। इससे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली, एमएचआरडी स्वयं पोर्टल के अलावा सभी ऑनलाइन लिंक का संकलन है। ई-कंटेंट पोर्टल से यूजीसी विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों के ऑनलाइन क्लासेज की निगरानी करेगा।
विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं इन जिलों के महाविद्यालय
महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर और बस्ती जिले के 271 महाविद्यालय संबद्ध हैं। शिक्षण सत्र नियमित करने के लिए महाविद्यालयों को तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया गया है। ऑनलाइन क्लास की निगरानी यूजीसी और विश्वविद्यालय करेगा। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं।
डीपी दीक्षित, सामान्य प्रशासन, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय