भिटौली /महाराजगंज: सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सभी मंत्रमुग्ध हो गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं अंकिता,रिद्धि,रुपा,कुमकुम, अर्चना,प्रीती विश्वकर्मा,वंदना गुप्ता ने सरस्वती वंदना वीणा वादिनी ज्ञान की देवी पर अभिनय प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।स्वागत गीत सासो की सरगम सुस्वागतम पर पर छात्राओं कली, रुपा,बबीता ने खुब तालिया बटोरी। छात्राओं नरगीश,फरहीन,कली, अंजनी, रिया, शोभा जायसवाल द्वारा प्रस्तीत दहेज प्रथा पर नाटक को सबने सराहा।सोशल मीडिया प्रभाव पर छात्राओं रोशनी,मानसी,निशा,पल्लवी, संजना यादव,गुड़िया, नेहा ,ममता का अभिनय काबिले तारीफ रहा ।बड़ा निक लागे अपने देशवा के माटी पर गुड़िया व माधुरी ने अभिनय प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।मां शेरावालिया तेरा शेर आ गया पर अनुप विश्वकर्मा का अभिनय को सबने सराहा। नंदनी यादव व शोभा जायसवाल ने विदाई गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा नेता निर्भय सिंह,परतावल ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा व शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया।संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा ही स्वस्थ समाज की बुनियाद है।ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय,ठाकुर रौनियार,अशोक यादव,गणेश पांडेय,कौशल श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक मनीष तिवारी,शिवांषु पांडेय,प्रधानाचार्य रामनारायण चौधरी,उपप्रधानाचार्य वलीमोहम्मद,संजय वर्मा,शंभू गुप्ता,अब्दुल ओहाब,गगन चौधरी,अनिरुद्ध,आदि मौजूद रहे।