Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजपंचायत प्रत्याशी राकेश गुप्ता बाइक रैली निकाल समर्थकों से मिले

पंचायत प्रत्याशी राकेश गुप्ता बाइक रैली निकाल समर्थकों से मिले

महराजगंज, फरेंदा

दबंग भारत न्यूज़ – फरेंदा तहसील के अंतर्गत आज जिला पंचायत प्रत्याशी राकेश गुप्ता के समर्थकों द्वारा विशाल बाइक रैली निकली गयी । आपको बता दें कि फरेंदा से लेकर लेहड़ा मंदिर तक राकेश कुमार गुप्ता जो जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी वार्ड नंबर 26/ 27 और भावी प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में युवाओं ने सैकड़ों बुलेट की रैली निकाली और उनका जोरदार समर्थन दिया।

बताते चले राकेश गुप्ता ने कहा कि अब जरूरत है वर्षो से काबिज इस जिला पंचायत अध्यक्ष के सीट पर रसूखदारु को हटाने की और जिले का विकास ग्रेटर महराजगंज के तहत करने का समय आ गया है वह जब भी होगा जब सभी वार्डों से पढ़े-लिखे लोग चुनकर आएंगे और अपना जिला पंचायत अध्यक्ष विकास की सोच रखने वाले को बनाएंगे जो भ्रष्टाचार को हटा सके  मैं धन्यवाद देता हूं सभी लोगों का को आज इस रैली को सफल किया। इस अवसर पर आदेश पटेल, सूर्य प्रताप त्रिपाठी, सर्वेश तिवारी, अखिलेश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, रोशन, समीर, उमेश पटेल, अभिषेक गुप्ता, कमलेश, आकाश, शेषमणि तिवारी व गुलाम जिलानी के साथ सैकड़ों युवा समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img