
आज परतावल बाजार स्थित पंचायत इंटर कॉलेज के प्रांगण में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में पनियरा विधानसभा के विधायक व प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षक जिन्होंने स्वागत किया , उन सभी शिक्षकों का सहृदय धन्यवाद। इस तरह के आयोजित प्रतियोगिता के कारण नए उभरते प्रतिभाओं से परिचित होने का मौका मिलता है और ऐसे कार्यक्रमों के वजह से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित होते रहना चाहिए और उन्होंने कहा कि प्रतियोगी जो इस प्रतियोगिता में विजयी हुए वे बधाई के पात्र है। तथा विधायक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मेधावी- विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद सिंह जी, सम्मानित शिक्षकगण, विधायक प्रतिनिधि नंदू दूबे, अधिकारी गण एवं विद्यार्थियों के साथ साथ दर्शक भी मौजूद रहे।