Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजअभिभावकों ने फीस बढ़ोत्तरी पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

अभिभावकों ने फीस बढ़ोत्तरी पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

बिना रिजल्ट निकले ही 11 वीं में कर लिया प्रवेश

महाराजगंज :लॉकडाउन में स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाने व जबरन शुल्क वसूल करने का आरोप लगाते हुए अभिभावक गुरुवार को डीएम के पास पहुंच गए। स्कूलों की मानमानी के संबंध में शुल्क रसीद व अन्य साक्ष्यों के साथ डीएम को शिकायती पत्र दिया। मामले में जांच कराकर शुल्क को नियंत्रित करने के साथ मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल द्वारा फोन से शुल्क जमा करने को कहा गया। जब विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने जबरन तीन माह का शुल्क जमा करा लिया। इसम मामले में कई बार डीआईओएस से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि इसके साथ ही कई विद्यालयों ने अपने विद्यालय परिसर में ही दूसरे के नाम से पुस्तक की दुकान खोल रखी है। पुस्तकें वहीं से दी जा रही हैं। अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन में अभिभावकों पर शुल्क जमा करने का दबाव न बनाया जाए। लॉकडाउन के बाद काम धंधा शुरू होने पर अभिभावक खुद जमा कर देंगे। इस दौरान गोविन्द गुप्ता, प्रभात कुमार जायसवाल, परशुराम जायसवाल, विवेक गुप्ता, अनिल गुप्ता, विजय जायसवाल, दिनेश जायसवाल, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

बिना रिजल्ट निकले ही 11 वीं में कर लिया प्रवेश

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल का रिजल्ट अभी नहीं निकला है। लेकिन फीस के चक्कर में बच्चों का कक्षा 11 में प्रवेश ले लिया है। बिना परीक्षा परिणाम घोषित हुए ही अभिभावकों से अगली कक्षा में प्रवेश के नाम पर शुल्क लिया जाना अनुचित है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img