बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की लोगों से अपील की गई
दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज :ईद-उल-अजहा बकरीद को लेकर गुरुवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नौतनवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की लोगों से अपील की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ नौतनवा रणविजय सिंह ने कहा कि ईद-उल-अजहा बकरीद बलिदान और त्याग का पर्व है। इस पर्व में गिला सिकवा भुला कर गले मिलने का त्योहार है। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
आगे उन्होंने कहा कि इस समय देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में आप लोग ईद-उल-अजहा की नमाज मस्जिदों में अदा ना करके अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन भी करें और चेहरे पर मास्क लगाना बिल्कुल ना भूले। बकरे की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर ना करके कुर्बानी अपने अपने घरों में करें। जैसा कि शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक 2 दिन का लॉक डाउन का शासनादेश है। इसलिए अनावश्यक घरों से बाहर रोड पर ना निकले। विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट ना करें जिससे किसी भी समुदाय के लोग आहत हों।