बाहर से लौटे लोगो को प्राथमिक विद्यालय लेहड़ा में आइसोलेट कराया गया।
महराजगंज। बृजमनगंज ब्लॉक में फुलमनहा ग्राम प्रधान अमित पासवान समाज सेवी बबलू चौरसिया,पत्रकार प्रमोद गोंड,
जय सिंह की पहल पर सोमवार बाहर से लौटे लोगो को प्राथमिक विद्यालय लेहड़ा में आइसोलेट कराया गया।
ग्राम सभा फुलमनहा में सोमवार को बाहर शहर से गांव लौटने की सूचना पर पत्रकारों ने डीएम से वार्ता किया उसके बाद एसडीएम फरेंदा से मिलकर समस्या से निपटने के लिए आइसोलेट करने की बात हुई ।
एस डीएम फरेन्दा राजेश जायसवाल, सीओ फरेन्दा अशोक मिश्रा ने इसे अच्छी पहल बताया उसके बाद सारी व्यवस्था मुहैया करा दी गयी।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
फुलमनहा ग्राम सभा में बाहर शहरों से कमा कर लौटने वाले लोगों को सीधे घर ना पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय लेहड़ा में अलग अलग रखा गया एक कमरे में 6 लोगों के लिए चारपाई बाल्टी साबुन सुबह-शाम भोजन करने की व्यवस्था 10 दिनों के लिए व्यवस्था कराई गई है उनकी निगरानी ग्राम प्रधान करेंगे विद्यालय पर साफ सफाई के लिए दो सफाई कर्मी लगाए गए है। ये हैं बाहर से आये लोग
शिवेंद्र पुत्र जगदीश
चंद्रभान पुत्र रामविलास
सजीवन पुत्र रामसमुझ
अमित पुत्र रामविलास
धर्मेंद्र पुत्र राम नयन
अर्जुन पुत्र मदन
सुभाष पुत्र गिरधारी
रुदल पुत्र भागीरथी
हरीकरन पुत्र रामसमुझ
उमर पुत्र काबुल
कमलेश पुत्र राम विलास रामविलास पुत्र शिवनाथ
अलगू पुत्र राम सूरत
त्रिवेणी पुत्र सिरपत
राजन पुत्र सिरपत
खालिक पुत्र सफी मोहम्मद
रेशमा पत्नी खालिक
स्माइल पुत्र खालिक
शाहिदा पुत्री खालिक
शिव कुमार पुत्र रामविलास
सुभाष आदि है