Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजनेपाली शराब के साथ तीन को पुलिस ने दबोचा

नेपाली शराब के साथ तीन को पुलिस ने दबोचा

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी प्रभारी अनील कुमार राय अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल अभिनाथ मणि त्रिपाठी और कान्सटेबल इन्द्रजीत वर्मा व राकेश यादव के साथ बीते शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे गस्त पर थे।

सभी लोग पैदल टहलते हुए उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर के पहाड़ी टोला पर पहुचे जहां अन्धेरे का फायदा उठा शराब कारोबारी पुलिस को अपने तरफ आता देख भागने लगे लोगो को भागता देख पुलिस कर्मियों ने भाग रहे लोगो को दौडा कर पकडा।

जिनके पास से भारी मात्रा मे नेपाली शराब बरामद हुआ पुलिस टीम ने सभी बरामद शराब और कारोबारियों को पकड कर चौकी सेवतरी ले आई और पूछताछ करने लगी। पूछताछ मे पकडे गये लोगो मे एक ने अपनी पहचान रामचंद्र पुत्र गाजर ग्राम कुकेसर व दुसरा लल्नन पुत्र जर्नादन वही तीसरा पारस सहानी उर्फ बांठे पुत्र जंगबहादुर निवासी मर्यादपुर पहाडी टोला थाना परसामलिक बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 44/21आबकारी एक्ट की धारा 60/63 की कार्यवाही किया है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img