भिटौली/महराजगंज
सदर तहसील के कोदइला के पंचायत भवन पर हल्का के स्थानीय शाखा डाकपाल कमलेश गुप्ता ने इस वैश्विक महामारी में अपने जान की परवाह किये बगैर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए निर्वहन कर रहें हैं।जैसे पुलिस प्रशासन व मेडिकल विभाग के लोग अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ठीक उसी प्रकार से उन्होंने भी प्रण कर लिया है कि जब तक हम हैं अपने हल्के में किसी भी गरीब जरूरत मन्द को धन की कमी नहीं होने देंगे। शोशल डिस्टेंस खयाल रखते हुए लोगों को धन उपलब्ध कराया जा रहा है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
डाकपाल ने बताया कि जिन व्यक्तियों के खाते में आधार लिंक होगा उनको एक दिन में अधिकतम 10000 रपये भुगतान किया जा सकता है। चाहे कोई भी बैंक हो। आधार लिंक होना जरूरी है। प्रधान नूर आलम ने कहा कि सरकार की सोच है कि इस महामारी में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बैंक में जाकर भीड़ न लगाएं इसी उद्देश्य से सभी डाकपाल को निर्देश दिए गए हैं कि गांव गांव जाकर लोगों को सहूलियत पहुचाते हुए धन मुहैया कराते रहें। विधीनरायन विजयशंकर मेवाती अनारी देबी आदि लोगों ने अपने खातों से निकासी किया इस मौके पर श्याम हरि सुभान मुस्ताक साबित्री बरसाती उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर इक़बाल अहमद