परतावल।नेहरू युवा केंद्र महाराजगंज के तत्वाधान में आयोजित भारत सरकार के युवा मंडल के शक्ति करण हेतु युवा मंडल विकास सम्मेलन संपन्न हुआ।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
विकासखंड परतावल के अंतर्गत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार गौतम एवं लेखाकार महोदय उपस्थित रहे जिसमें राज्य प्रशिक्षक शि रो मणि दुबे जी यशवंत पटेल जी और राष्ट्रीय सवम सेवक अनुराग चंद्र पटेल जी प्रियंका यादव जी आदि लोग उपस्थित रहे जिससे ब्लॉक युवा मंडल सदस्य गण उपस्थित रहे जैसे पवन सूरज ,साहिल ,देव विमलेश आदि लोग सम्मिलित हुए।
इकबाल अहमद की रपोर्ट