महराजगंज। बजाज कंपनी ने पल्सर एन 160 का नया वेरिएंट लांच किया है। परतावल चौक के गोरखपुर रोड पर स्थित A S Motors बजाज के शोरूम पर समाजवादी पार्टी महराजगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसेन ने पल्सर के नए वेरियंट की लांचिंग की। A S Motors के प्रॉपराइटर नासिर हुसैन के बताया कि पल्सर एन 160 के नए वेरिएंट में सिंगल सीट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है। बाइक में नए 33 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क का फीचर दिया गया है।
बजाज पल्सर एन 160 में 164.82 सीसी ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.5 पीएस का पावर जनरेट करता है। दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक है। नगर पंचायत परतावल के व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, महाजन, शहर आलम, सिकन्दर, हिसामुद्दीन, हाजी रिंकू, कमालुद्दीन, अमालुद्दीन, सोहन, यासिर, फिरोज, जिम्मी, अफजाल, शहजादे, अयान, इस्तेयाक, तौफीक, सोहन, अशफाक, जुगनू आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।