
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- सिसवा मुंशी क्षेत्र के M.N.A. क्रिकेट क्लब में तीसरे दिन 20 टीमों ने मैच खेला। पहला मैच के.जी.एन परतावल और सियरहीभार के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सियरहींभार की टीम ने 15 रन बना ही सकी और पूरी टीम आल आउट हो गई। दूसरी पारी रन का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए के.जी.एन परतावल ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच सिसवा मुंशी और डेरवा के बीच हुआ। 30 रन बनाकर डेरवा की टीम ने शानदार खेल खेलकर मैच अपने नाम किया वहीं वहीं wcc बलुआ बाजार और केसीसी कमहरिया खुर्द के साथ कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें कमहरिया खुर्द ने जीत दर्ज की। इस तरह कुल मुकाबले 10 हुए। पहला मैच का उद्घाटन सपा के युवा नेता एजाज खान ने की। सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उनको आगे बढ़ने की शुभ कामनाएं दी।
इस अवसर पर सलीम खान, अफजल खान, नूर आलम, तबरेज खान, भावी जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम, कलीमुल्ला, AIMIM पार्टी के युवा नेता सैफ खान आदि लोग उपस्थित रहे।