भिटौली/महाराजगंज : भिटौली क्षेत्र के कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज गंगराई महराजगंज मे भारत स्काउट एंड गाइड्स प्रदेश महाराजगंज के तत्वाधान मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सुभारम्भ हुआ शिविर की शुरुआत प्रधानाचार्य मो0 तकसीम ने ध्वजारोहण कर किया ।संचालक रोहन यादव प्रशिक्षक देवेंद्र भारती, ऋतिक आग्रहरी ने भारत स्काउट और गाइड शिविर मे छात्र – छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा और प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जैसे गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य ने कहा की हमें इस शिविर के आयोजन से अनुसान और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है। कालेज के छात्र छात्राओं ने अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए पहले हीं दिन से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाये बच्चे तथा गाईड ट्रेनर उपस्थित रहे।।