भिटौली/महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धर्मपुर बाजार गांव में रविवार की रात में घर के बाहर रखे बाइक में अज्ञात मनबढ़ों ने आग लगा दिया जिससे बाइक जल कर खाक हो गई।
मालूम हो कि राजेश जायसवाल अपनी बहन की गाड़ी अपने जरूरी काम से घर लाए थे और अपना जरूरी काम निपटाकर वह रात को घर में सोने चले गए। बाइक दरवाजे पर खड़ी थी कि रात में किसी मनबढ़ ने बाइक में आग लगा दी जिससे बाइक धू धू कर जलने लगी । पड़ोस की एक महिला जब घर के अंदर से आग की लौ देखी तो वह शोर मचाया , जब तक लोगों की नींद टूटी और लोग मौके पर पहुंचे तब तक बाइक जल चुकी थी।