Thursday, October 31, 2024
Homeमहराजगंजस्व. प्रदीप सिंह सहजनवा प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन...

स्व. प्रदीप सिंह सहजनवा प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज से

दबंग भारत न्यूज़

भिटौली, घुघली विकास खंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर देउरवा में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज से किया गया है। जिसमें पंजाब ,नेपाल,बनारस,आजमगढ़,वीर बहादुर स्पोर्ट्स कॉलेज,बांद्रा हॉस्टल,गोरखपुर हॉस्टल,फैज़ाबाद हॉस्टल आदि टीमें हिस्सा लेने के लिए आ रही है । जिसका उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी,जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार,एसपी प्रदीप गुप्ता के हाथों से होना सुनिश्चित हुआ है ।
इस प्रतियोगिता होने की जानकारी प्रदीप उपाध्याय,दिनेश चौहान,महेंद्र मणि,नवीन पांडेय इंद्रजीत चौधरी,रामकरन सिंह,दुर्भान यादव,नृत्यानंद मणि त्रिपाठी,अवधेश मणि त्रिपाठी आदि ने दी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img