दबंग भारत न्यूज़ – परतावल: पीआईसी क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ पुरा फील्ड दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। विजेता टीम को आयोजककर्ता के तरफ से ₹15000 दिया गया। फाइनल मुकाबला लगान परतावल और सिसवा बाजार के बीच खेला गया लगान परतावल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 103 रन बनाए जिसका पीछा करती हुई सिसवा बाजार की टीम ने दसवें ओवर में 103 रन बनाकर पी आई सी कप पर अपना कब्जा कर लिया पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजय ने 104 रन बनाए शानदार प्रदर्शन के कारण अजय को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।इस शानदार टूर्नामेंट का समापन पंचायत इंटर कॉलेज के प्रबंधक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया
इस मौके पर पंचायत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद सिंह टूर्नामेंट आयोजककर्ता आकाश निगम सतीश मिश्रा, पवन वर्मा, राजकुमार वर्मा, निजामुद्दीन, पॉन्टिंग, मोनू, राहुल, असलम, राकेश,जैनुद्दीन आरिफ, दीपक, नेपाली शुभम निगम आदि रहे