Sunday, September 24, 2023
Homeखेलगजरा को हराकर सुम्भाखोर ने जीता उद्घाटन मैच

गजरा को हराकर सुम्भाखोर ने जीता उद्घाटन मैच

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सपा नेता अमीर खान

भिटौली, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – घुघली क्षेत्र के बारीगांव में सोमवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सुम्भाखोर ने गजरा को हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। इसी तरह बेलवा तिवारी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में परसौनी की टीम ने जखीरा को हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। इन दोनों गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता आमिर खान ने किया। इस अवसर पर सपा नेता आमिर खान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से खिलाड़ी शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत होते हैं। खिलाड़ियों में एकता, अनुशासन और परस्पर सहयोग की भावना विकसित होता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। ।

इस अवसर पर बरीगांव में आयोजक प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, बेलवा तिवारी में प्रतियोगिता के आयोजक अंगद कुमार, आनंद मद्धेशिया, उमाकांत यादव, गोलू मिश्रा, नीरज मिश्रा, पंकज, अजीत यादव, मोनू सिंह, सोनू सिंह एवम रघु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img