Monday, November 27, 2023
Homeखेलजिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता उद्घाटन मैच में सोहरौना राजा ने लक्ष्मीपुर देउरवां...

जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता उद्घाटन मैच में सोहरौना राजा ने लक्ष्मीपुर देउरवां को हराया

भिटौली, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – क्षेत्र के सोहरौना राजा मे पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मैच आदर्श क्लब लक्ष्मीपुर देउरवां व एन सी सी क्लब सोहरौना राजा के बीच खेला गया । खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सोहरौना राजा ने देउरवां की टीम को रोमांचक मुकाबले में दो प्वाइंट से हरा दिया।

दूसरा लीग मैच खान क्लब लक्ष्मीपुर देउरवां व शीतलापुर के बीच खेला गया जिसमें देउरवां की टीम 25 प्वाइंट से, तीसरा लीग मैच अहिरौली व पिपरहिया के बीच खेला गया जिसमें अहिरौली की टीम 9 प्वाइंट से,चौथा मैच शीतलापुर व पोखरभिंडा के बीच खेला गया जिसमें पोखरभिंडा की टीम 8 प्वाइंट से ,पांचवा मैच पकडी दीक्षित व बरियारपुर के बीच खेला गया जिसमें बरियारपुर की टीम 7 प्वाइंट से बीजयी रही । इस तरह आज के खेल में लगभग सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधान कमालुद्दीन खान ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर अमजद खान, रविकुमार, शिवसागर, अहमद रजा, अब्दुल बारी, मोहम्मद नासिर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img