Sunday, November 10, 2024
Homeमहराजगंजछात्र- छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया

छात्र- छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – शुक्रवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक  प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर,व प्रभारी निरीक्षक पनियरा तथा एन्टी रोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्र के रामरतन डिग्री कॉलेज रामपुर में बालिकाओं-छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर-1090, 1098, 181, यूपी-112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

तथा बताया गया कि यदि किसी भी महिला-बालिका के साथ कोई भी छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न करता है तो उपरोक्त दिए गए नंबरों पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं फोन करने वाली महिला-बालिका का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Must Read

spot_img