सोमवार को 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 16 लोग स्वस्थ हुए हैं

दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज :कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 16 है, जिसमें सदर से चार, मिठौरा से दो, घुघली से 6, पनियरा, परतावल एवं सिसवा से एक-एक मरीज हैं। यह सभी स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
वहीं सोमवार को 27 पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक पनियरा, जोगिया सेंट्रल बैंक के दो,सुभाष नगर एक, बढ़हरा खुर्द एक, मुडीला एक, जीवधान एक, अमरुतिया एक, निचलौल थाने के दो, पिपरा काजी एक, निचलौल कस्बे का एक,नौतनवा का एक, पीएचसी घुघली के तीन, गांधीनगर का एक, परसागिदही से एक, फरेंदा से एक, रतनपुर खुर्द से एक, कवलदह महूअवी का एक, महुआ महुअवी का एक, रानीपुर के दो,साहबगंज पीपीगंज का एक, पुलिस लाइन से एक एवं लखीमा थरुआ गांव का एक निवासी है।