Thursday, November 21, 2024
Homeदेश45 से अधिक उम्र वाले टीका लगवाने के लिए ऐसे करा सकते...

45 से अधिक उम्र वाले टीका लगवाने के लिए ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण

देश

दबंग भारत न्यूज़ – देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी एक अप्रैल से टीका लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले, 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग ही टीका लगवाने के पात्र थे।

आइए जानते हैं टीका लगवाने के लिए कैसे कोविन-एप या आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं।

1- टीका लगवाने के लिए को-विन एप और आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं
2- कोविन-एप पर अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी आइकन पर क्लिक करें, ओटीपी अंकित करें और वेरिफाई बटन दबाएं।
3- आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण कराना चाहते हैं तो को-विन टैब पर क्लिक करें, वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें, सभी जरूरी जानकारियां भरें, इसके बाद पंजीकरण का पूरा विवरण मिलेगा।

4- पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है
5- एप में कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और तारीख का चुनाव करें। इसके बाद लाभार्थी की पूरी जानकारी अंकित करें, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं
6- लाभार्थी टीके की दूसरी डोज के लिए एप या वेबसाइट के जरिए तारीख बदल या रद्द कर सकता है। टीकाकरण का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा।
7- टीकाकरण की तारीख बदलना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें। ओटीपी डालें और एडिट आयकन पर क्लिक कर अपने हिसाब से तारीख का चुनाव करें।
8- टीके की दोनों डोज लगने के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट एप या पोर्टल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Must Read

spot_img