गोरखपुर :- केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और गोरखपुर चिड़ियाघर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जू कीपर प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ।
उत्तर भारत के विभिन्न चिड़ियाघरों से आए जू कीपरों को प्राणी उद्यान गोरखपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जू कीपरों को प्राणी उद्यान में रह रहे विभिन्न वन्य जीवन जैसे हाथी, गैंडा, दरियाई घोड़ा, बब्बर शेर, बाघ, तेंदुआ, विभिन्न प्रकार के सरीसृप, मगरमच्छ, घड़ियाल समेत भालू और पंछियों के महत्व और उनके प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आए इटावा सफारी पार्क इटावा के निदेशक डॉ0 अनिल पटेल ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राणी उद्यान गोरखपुर द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत ही कुशलता के साथ किया गया है। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में आए विशेषज्ञ की ख्याति पूरे देश में है और ऐसे विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जू कीपर निश्चित रूप से अपने अपने चिड़ियाघरों को एक नए आयाम पर स्थापित करने का कार्य करेंगे।
प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए सभी प्रशिक्षकों का धन्यवाद दिया तथा प्रशिक्षण से होने वाले प्रभाव के बारे में अपने विचार रखा।
प्राणी उद्यान के उप निदेशक तथा प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया तथा बताया कि प्राणी उद्यान भविष्य में भी इस तरीके के प्रशिक्षण को कराने के लिए तैयार है और प्राणी उद्यान का प्रयास होगा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जू कीपर जब भी वन्य जीवों के संरक्षण का कार्य करें तो पूरी कुशलता के साथ करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव वर्मा, डॉ रवि यादव, डॉ दुर्गेश नंदन, उप क्षेत्रिय वन अधिकारी रोहित सिंह अधिष्ठान प्राणी उद्यान श्री जय सिंह, बायोलॉजिस्ट अक्षय बजाज, वन रक्षक शैलेश गुप्ता, नीरज सिंह, सुमित यादव सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर अपना सराहनीय योगदान दिया।