
महराजगंज,फरेन्दा
दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जिले के ब्लाक फरेन्दा के वनग्राम ग्रामसभा सेमरहनी सूरपार टांगियां व वनग्राम खुरमपुर गांव सहित दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित है क्योंकि एक तरफ पुरन्दरपुर रेलवे स्टेशन अंडरपास जलमग्न हो गया है तो दूसरी तरफ बरगदवां रेलवे ढाला अंडरपास निर्माणधीन है एवं जलमग्न है यहां का मुख्य मार्ग चंदनपुर से कोमल चौराहा है जो कि आधा अधुरे में पड़ा हुआ है जिसकी चिंता ना ही प्रशासन को है ना ही क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक को है। जहां एक तरफ भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार वनग्रामों को बढ़ावा दे रही है वहीं वनग्राम आवागमन से वंचित हैं।