भाजपा ने अभिनेता सन्नी देओल को पार्टी में शामिल कराकर अपने पास ढाई ‘किलो का हाथ’ (बड़ा समर्थन) संकेत दिया तो कांग्रेस ने इसके जवाब में बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को पार्टी में शामिल कराकर उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनाव मैदान पर उतारा है। कांग्रेस की ये सियासी चाल बीजेपी के ढाई किलो का हाथ (सन्नी देओल) का जवाब माना जा रहा है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
विजेंदर सिंह ने मगंलवार को जब दक्षिण दिल्ली से अपना नामांकन कराया तो पत्रकारों ने सवाल दागा कि भाजपा के पास तो अब ढाई किलो का हाथ है। इस पर विजेंदर ने अपनी मसल्स दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास पावरफुल बाइसेप्स है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तेजी से पंच मार सकती है। उन्होंने अपना हाथ भी पंचिंग पोज में दिखाया।
उल्लेखनीय है कि 1993 में आई सन्नी देओल अभिनीत फिल्म दामिनी आई थी जिसमें “ढाई किलो का हाथ” इतना ज्यादा फेमस हुआ कि यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।
सन्नी देओल ने हाल ही में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और पियूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह स उनके पिता अटल जी से जुड़े हुए थे उसी प्रकार आज वे मोदी जी की पार्टी से जुड़ रहे हैं।
Source :- www.livehindustan.com