Friday, July 26, 2024
Homeमहराजगंजभिटौली महोत्सव में युवाओं ने मचाई धूम

भिटौली महोत्सव में युवाओं ने मचाई धूम

विकास खंड घुघली अंतर्गत उपनगर भिटौली बाजार में आज दिन सोमवार को भिटौली महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।

भिटौली, महराजगंज

महराजगंज – सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर विधायक की पत्नी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कन्नौजिया व घुघली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करने के बाद हुआ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य स्टेज पर मंच संचालन राजेश तिवारी व सुरेंद्र प्रजापति ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्योत्सना पाण्डेय ने स्वागत गीत गाकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती कन्नौजिया ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अवस्था मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है।आज हर युवा अपने देश व प्रदेश की संस्कृति को बचाने के लिए एक कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए लालायित नजर आ रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आये ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए जिससे युवाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वालो के लिए एक वर्ष की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली।

इस महोत्सव में महराजगंज,गोरखपुर ,कुशीनगर व देवरिया के बच्चें व युवाओं ने प्रतिभाग किया। चयनित युवा कलाकारों के अलावा कई दिग्गज कलाकार भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।महोत्सव कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रथम,द्वितिय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें डांसिंग में शैतानी औपर गोरखपुर को प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये ,वी के ग्रुप भिटौली को द्वितिय पुरस्कार 3000 रुपये व सृष्टि गोरखपुर को तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये दिया गया।

इसी क्रम में सिंगिंग में प्रथम ज्योत्सना पांडेय,द्वितिय शिव कृष्ण नंदन यादव एवं तृतीय पुरस्कार अविनाश कुमार को दिया गया। वही मॉडलिंग में प्रथम पुरस्कार मिस्टर भिटौली दीपक राव व द्वितिय पुरस्कार मिसेस भिटौली आँचल सिंह को दिया गया।जज के रूप में आये पड़रौना से आर्यन,अर्जुन,निखिल,व पवन रहे।कार्यक्रम का आयोजन ऋतिक सर्राफ और राहुल मद्धेशिया ने किया।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष महराजगंज राघवेंद्र मिश्रा, कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता,सपा नेता रमन सिंह,सेमरा राजा ग्राम प्रधान टीटू उर्फ ऋषिराज राय, रामपुर बुजुर्ग ग्राम प्रधान शैलेन्द्र मद्धेशिया,एजाज खान,पवन गौंड,सुशील शुक्ल,ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह,रमेश जायसवाल,गोलू उर्फ गौरव श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता,पूर्व प्रधान आशीष गौतम,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार,चन्दन मद्धेशिया,पंकज विश्वकर्मा,गोलू जायसवाल,गोलू गौंड,गुलशन गौंड सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img