Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजराष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगिता...

राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

परतावल

दबंग भारत न्यूज़ :- आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर , जो हर साल 29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को पहचान दिलाई। 

इलाहाबाद में पैदा हुए ध्यानचंद का जन्मदिन पूरे भारत में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके उपलक्ष में परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा धनगड़ा में कोरोना महामारी एवं सप्ताहिक लॉकडाउन को देखते हुए दौड़ का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिससे ग्राम सभा धनगड़ा 15 से 25 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया एवं अन्य गांव से भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवा मंगल दल के अध्यक्ष अमरेश प्रजापति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम को शुरू किया।

प्रतियोगिता का आयोजन  ग्रामसभा धनगड़ा के कालका मंदिर के मैदान से शुरू किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग सनी सिंह मधवापुर प्रथम, तथा द्वितीय सूरज यादव ग्राम सभा ऊंटी श्यामदेउरवा, 200 मीटर में सनी सिंह माधवपुर प्रथम,  कृष्णा यादव ऊटी द्वितीय, 400 मीटर में अमरजीत राय ग्रामसभा धनगड़ा प्रथम स्थान  प्रदीप कुमार सिंह बारीगांव द्वितीय स्थान, 800 मीटर में सूरज यादव ऊटी श्यामदेउरवा प्रथम स्थान बालिका वर्ग में 200 मीटर में सोना राय ग्रामसभा धनगड़ा प्रथम, वनदेवी राय ग्राम सभा धनगड़ा द्वितीय स्थान पाया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिव राष्ट्र सेना जिला अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री गौ सेवा के मीडिया प्रभारी पत्रकार धनञ्जय पाण्डेय एवं शिव राष्ट्र सेना जिला उपाध्यक्ष विजय जयसवाल ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश प्रजापति शिव राष्ट्र सेना के ब्लॉक संयोजक दीपक मद्धेशिया और धनगड़ा ग्राम सभा के लोग एवं युवा मंगल दल के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img