बिना हेलमेट व कागजात चेक कर 20लोगो का चालान किया गया

भिटौली /महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छपिया चौराहा हलका के चौकी प्रभारी जय प्रकाश जी के नेतृत्व में छपिया चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग किया गया जिसमें बिना हेलमेट व कागजात चेक कर 20लोगो का चालान किया गया।
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
वहीं चौराहे पर आने जाने वालों का मास्क लगाने व दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। और बोले कि शनिवार व रविवार को पूरी तरह बंद है इसमें बैगैर जरूरत को बाहर ना निकले।इस मौके पर हेड कास्टेबल राजेश त्रिपाठी, संजय यादव, परमात्मा सिंह, अनिल आदि
द्वारा चेक किये गए l