Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज की टीम ने जमाया खिताब पर कब्जा

महराजगंज की टीम ने जमाया खिताब पर कब्जा

महराजगंज : नहर कॉलोनी परतावल चौक छातीराम के मैदान पर 26 वर्षों से चल रही आदर्श कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एसएनसीसी महाराजगंज ने बीसीसी पिपरिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। आठ ओवर के इस मैच में कैनवस गेंद का प्रयोग हो रहा था। समापन मैच एसएनसीसी महाराजगंज व बीसीसी पिपरिया के बीच खेला गया। टास जीतकर पिपरिया की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और सरोजनी नगर महराजगंज को बै¨टग के लिए आमंत्रित किया। सरोजनी नगर महराजगंज की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 27रन बनाएं जवाब में परतावल की टीम ने शानदार प्रदर्शन शुरू किया लेकिन महराजगंज के कप्तान राहुल ¨सह ने चौथे ओवर में दबाव बनाना शुरू कर दिया और सातवें ओवर में महाराजगंज की टीम ने पिपरिया के सभी खिलाड़ियों को आउट कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। मैच मैन ऑफ द मैच राहुल ¨सह व मैन ऑफ द सीरीज पिपरिया के इरफान बने। निर्णायक की भूमिका सुशील ¨सह व सुधीर ¨सह ने निभाई। जब कि संचालन एडवोकेट आशीष गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता का समापन पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह ने विजेता टीम को ट्रॉफी दे व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Sources :- Jagran.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img