प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को 69वां जन्मदिन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को 69वां जन्मदिन है। दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद उनके जन्मदिन पर सबसे ज्यादा चर्चा हाउडी मोदी कार्यक्रम की है। ह्यूस्टन में इसी माह होने वाले कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इसे दुनियाभर में मोदी के बढ़ते कद से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, देश में हुए सर्वे भी यह बताने के लिए काफी हैं कि मोदी के साधारण व्यक्तित्व और आक्रामक अंदाज ने उन्हें असाधारण नेता बना दिया है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
कामकाज की सराहना
-30 फीसदी ने उनके कामकाज को असाधारण बताया
-41 फीसदी ने मोदी के कामकाज को अच्छा बताया
-71 फीसदी ने प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य माना
(स्रोत –अगस्त 2019 में हुआ मूड ऑफ द नेशन सर्वे)
तीन सबसे बड़े नेताओं में शुमार :
मोदी दुनिया के तीन सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इजरायल, ब्रिटेन समेत कई देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
(स्रोत-गैलप सर्वे)
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता
-ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर, तीसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता
-4.4 करोड़ लाइक मिले फेसबुक पेज को दस साल में
-2.9 करोड़ फॉलोअर हैं इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी के
-94.3 लाख लोग माईगॉव एप या वेबसाइट से भी जुड़े हैं
Source :-www.livehindustan.com