तेंदुआ तथा उसके दो शावकों के पद चिह्न दिखे
सिसवा/कोठीभार। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा खुर्द विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार की रात कहीं से भटक कर तेंदुआ आ गया। कर्मचारी ने भगाने की कोशिश की तो तेंदुआ तेजी से उसकी ओर चला। अपनी ओर आते देख कर्मचारी ने किसी तरह कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद कर्मचारी ने अपने उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं रेंजर ने जांच पड़ताल शुरू की। तेंदुए के आने की सूचना से कर्मचारियों के अलावा कस्बे व अगल-बगल के ग्रामीण सहमे हुए हैं।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
सिसवा कस्बे के गोपाल नगर निवासी अनिरुद्ध गोंड़ ग्राम सभा सिसवा विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ के पद पर तैनात हैं। शनिवार को अनिरुद्ध ड्यूटी पर तैनात थेे। रात 11 बजे के बाद अनिरुद्ध सब स्टेशन के बाहर लगे हैंडपंप पर हाथ धुलने के लिए कमरे से बाहर निकले तो रात का समय होने के कारण बाहर रोशनी कम थी। हैंडपंप के पास कोई जानवर खड़ा था और उसकी आंखें चमक रही थीं। अनिरुद्ध ने जब आगे बढ़ कर उसे भगाने की कोशिश की तो वह गुर्राते हुए उनकी ओर बढ़ने लगा। जिसके बाद अनिरुद्ध भागकर कमरे में जा पहुंचे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद अनिरुद्ध ने अपने सहयोगियों सहित उपखंड अधिकारी अरुण कुमार यादव, अवर अभियंता तुषार सिंह को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में लाइनमैन संजय कुमार खरवार, कन्हैया प्रसाद, प्रद्युम्न यादव, शुभम खरवार, सिसवा खुद निवासी सोनू शर्मा सहित अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना कोठीभार थाने की पुलिस को दी। मौके पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र यादव व डायल 100 के सिपाहियों ने टार्च जलाकर तेंदुए को खोजना शुरू कर दिया। रेंजर सूर्यबली यादव ने बताया कि तेंदुआ तथा उसके दो शावकों के पद चिह्न दिखे हैं। इससे उनके आने की पुष्टि हो रही है। उसकी तलाश की जा रही है। सभी लोगों से सतर्क रहने को कहा है।