
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – विकासखंड परतावल के कम्हरिया खुर्द में ग्राम पंचायत सदस्य उपचुनाव में 4 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया वार्ड नंबर 1 से किताबुन व सुभावती के बीच और वार्ड नंबर 9 में इस्माइल और इजहार अली के बीच चुनाव हुआ।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए यहां पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा व्यवस्था किए गए थे शाम 4:00 बजे तक 224 में 154 मत पड़े थे। मौके पे सेक्टर मजिस्ट्रेट नवीन निश्चल त्रिपाठी, मतदान प्रक्रिया की निरीक्षण किये।पीठासीन संजीव कुमार पाठक, मतदान अधिकारी अमित कुमार, कृष्ण मुरारी, श्रीकिशुन यादव ने शांति से चुनाव संपन्न कराएं।