Monday, March 20, 2023
Homeउत्तर प्रदेशदीपक कुमार राठौर की बड़ती लोकप्रियता को देखते हुए जनता ने की...

दीपक कुमार राठौर की बड़ती लोकप्रियता को देखते हुए जनता ने की विधायक का चुनाव लड़ने की अपील

बरेली / उत्तर प्रदेश

दबंग भारत न्यूज़ – समाजवादी नौजवान सभा संगठन केे बरेली(मंडल अध्यक्ष) दीपक कुमार राठौर जो की समाजवादी पार्टी के युवा नेता है पिछले काफी दिनों से इनकी लोकप्रियता बड़ती जा रही है। बता दें की दीपक कुमार राठौर की विधानसभा सं० 124 शहर हैं और वो इस समय समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार बहुत खूब कर रहे हैं वही जनता केे इनके बीच व्यवहारिक संबंध भी बहुत अच्छे हैं। जनता इनके इसी व्यवहारिक संबंध के चलते दीपक कुमार राठौर से अपील कर रही है की आप 124-शहर विधानसभा से विधायक पद का चुनाव लड़िये।

आपको बता दें की दीपक कुमार राठौर ने अभी साफ साफ मना कर दिया है की वह इस समय इतना बड़ा चुनाव ‌नहीं लड़ेगे क्यूंकि समाजवादी पार्टी मे अभी इन्होने शुरूआत की है। वही इनका कहना है की जनता ने मुझे इतना प्यार और मान सम्मान दिया है उसके लिए मैं जनता का बहुत आभारी रहूंगा। साथ ही दीपक कुमार राठौर का कहना है की वह समाजवादी पार्टी केे लिए तन और मन से मेहनत करते रहेंगे और साथ ही जनता को यह संदेश भी दिया है की आगामी सभासद पद हेतु वार्ड़ नं०-34 परतापुर चौधरी से चुनाव लडेंगे आैर साथ ही मानव सेवा केे लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img