Thursday, November 21, 2024
Homeराजनीतिसपा नेता दीपक कुमार राठौर ने लिखा सीएम योगी को पत्र

सपा नेता दीपक कुमार राठौर ने लिखा सीएम योगी को पत्र

बरेली :- नेता दीपक कुमार राठौर, जिला उपाध्यक्ष,समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,समाजवादी पार्टी बरेली(उ०प्र०) ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखा है जिसका विषय है उत्तर प्रदेश में प्राइवेट जॉब सेक्टर में बिना पहचान सत्यापन के तहत कम तनख्वाह पर कर्मचारियों को नौकरी पर रख लेने और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु आवेदन पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है साथ ही सपा नेता ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में प्राइवेट जॉब सेक्टर में कुछ सेक्टर ऐसे हैं जो कर्मचारियों को बिना पहचान सत्यापन के तहत कम तनख्वाह पर नौकरी पर रख लेते हैं

ऐसे कर्मचारी लड़ाई,झगड़ा और गलत कृत में शामिल पाए जाते हैं बाद में ऐसे कर्मचारियों पर कानून के द्वारा कोई शिकंजा नहीं कसा जाता है क्योंकि ऐसे लोग कहां रहते हैं इनका कोई ठिकाना है या नहीं है यह किसी को नहीं पता होता साथ ही जिस सेक्टर में एेसे कर्मचारी काम करते हैं उस सेक्टर में अन्य कर्मचारियों के लिए भी ऐसे लोग सुरक्षा हेतु खतरा साबित होते हैं ऐसे में सपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि उत्तर प्रदेश में प्राइवेट जॉब सेक्टर में जो भी कर्मचारी नौकरी पर रखा जाता है चाहे वह किसी भी पद पर नियुक्त हो उसका पहचान सत्यापन होना आवश्यक हो ताकि सेक्टर में कोई भी घटना घटित होती है तो अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके साथ ही उत्तर प्रदेश में जितने भी प्राइवेट जॉब सेक्टर हैं उन सेक्टर के मालिक उनके सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों का विवरण सार्वजनिक करें क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जो जानबूझकर बिना पहचान सत्यापन के कर्मचारियों को कम तनख्वाह पर नौकरी पर रख लेते हैं

जिससे उन्हें तो रूपए का फायदा हो जाता है लेकिन अन्य कर्मचारियों के लिए खतरा साबित होते हैं साथ ही ऐसे मालिक ऐसे कर्मचारियों के साथ मिलकर गलत काम भी करते हैं साथ ही ऐसे लोग राज्य और देश के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं साथ ही सपा नेता दीपक कुमार राठौर ने निवेदन किया है कि अगर उनकी कही हुई बातों को निर्देश में लाया जाएगा तो उत्तर प्रदेश में आने वाले भविष्य में घटित हो रही घटनाओं में कमी आएगी जिससे उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ेगा!

Leave a Reply

Must Read

spot_img