Wednesday, November 6, 2024
Homeमहराजगंजतहसीलदार कोर्ट के आदेश पर निर्माणाधीन सचिवालय पर चला बुलडोजर

तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर निर्माणाधीन सचिवालय पर चला बुलडोजर

भिटौली/महाराजगंज :- भिटौली थाना क्षेत्र के बरगदही ग्राम सभा में आज प्रशासन का बुलडोजर चला ज्ञात हो की ब्लॉक घुघली के बरगदही में पहले से मामले सचिवालय को लेकर सुप्रीमकोर्ट में चल रहा था पहले जर्जर पंचायत भवन को ध्वस्त कर नव निर्माण सचिवालय बन रहा था लेकिन ग्राम सभा निवासी अमिताभ गौतम ने शिकायत किया था कि हमारे गांव में होलिका स्थल व नागपंचमी पर पुतली फेंकने हेतु जमीन पर सचिवालय का निर्माण ग्राम प्रधान करवा रहे हैं। तहसीलदार अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम गुरुवार की शाम चार बजे बुल्डोजर लेकर पुलिस बल के साथ बरगदही पहुंच निर्माणाधीन सचिवालय को गिरवा दिया।

मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह भूमि होलिका स्थल व पुतली फेंकने के नाम पर दर्ज है। तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर यह निर्माणाधीन सचिवालय गिराया जा रहा है। कानूनगो विजय तिवारी,अनिल मिश्रा, थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य, घुघली थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामशब्द ,लेखपाल रुद्रप्रताप, अंजनी गुप्ता, सहित पुरुष व महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान

ग्राम प्रधान इरफान ने बताया कि मैं प्रशासन से प्रस्ताव कर पहले से जर्जर पंचायत भवन को तोड़कर उसी जगह प्रशासन द्वारा सीमांकन कराकर सचिवालय बनवा रहा था। सचिवालय पर केवल छत्त लगना बाकी था।अब तक दस लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।सामान उधार लिया गया है।जो भी वेंडर है तगादा शुरु कर दिए हैं। प्रशासन हमें इस सचिवालय में लगे धनराशि का भुगतान करें।

Leave a Reply

Must Read

spot_img