घुघली थाना क्षेत्र के अगया के टोला अक्टहिया निवासी राजू चौधरी चौधरी 26 वर्ष की मौत पुणे शहर में ट्रेन की चपेट में आने से हो गई।
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के अगया के टोला अक्टहिया निवासी राजू चौधरी चौधरी 26 वर्ष की मौत पुणे शहर में ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। उसका शव शुक्रवार की सुबह पुणे के समीप सतरा जिले के लोलन थाना के रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। चेहरा ट्रेन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया था। वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मजदूरी का कार्य करता था। मौत की सूचना बीती रात मिठाई के घर पर लोलन थाने के पुलिस ने दी।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
परिवार के लोगों ने बताया कि राजू गुरुवार की रात नौ बजे कोल्हापुर से घर के लिए चला तो फोन किया था। गांव के कुछ लोग जो उसके साथ रहते थे उसे ट्रेन पर बैठाए भी आए थे । राजू के मौत की सूचना जैसे ही पिता मिठाई को मिली उनके पैर से जमीन खिसक गई। राजू दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह पिता मिठाई का कमाऊ पूत था। कमाऊ पुत की मौत से पिता के अरमान खाक हो गए, वह फफक पड़े।
Source :- www.jagran.com