निचलौल क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर स्थित कनमिसवा गांव में गुरुवार शाम 6:30 बजे करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन मनोज राजभर की मौत हो गई।
महराजगंज। निचलौल क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर स्थित कनमिसवा गांव में गुरुवार शाम 6:30 बजे करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन मनोज राजभर की मौत हो गई। वह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर फाल्ट सही कर रहा था। उसी दौरान बिजली के संकर्प में आ गया। झटका के साथ नीचे गिरा। परिजन इलाज के लिए बहुआर स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
मनोज राजभर कनमिसवा गांव का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम रहा था। इस संबंध में बहुआर पुलिस चौकी इंचार्ज आरके सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। निचलौल देहात फीडर के जेई विजय गौड़ ने बताया कि उपकेन्द्र पर कोई प्राइवेट लाइनमैन नहीं है। वहां जिस युवक की मौत की सूचना मिल रही है वह मनमानी ढंग से ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था।
Source :- https://www.livehindustan.com