M.N.A. पब्लिक स्कूल बरगदही में आज दिनांकः 30-03-2019 को वार्षिक परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र / छात्रा को किया गया सम्मानित |
महराजगंज | M.N.A. पब्लिक स्कूल बरगदही पोस्ट जद्दूपिपरा महराजगंज में आज दिनांकः 30-03-2019 को वार्षिक परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र / छात्राओं को मैडल पहनाकर एवं कक्षा में प्रथम, द्वितीय, एव तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत कर, उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया। और साथ ही साथ बेस्ट ऑफ मॉनिटर, बेस्ट ऑफ स्कूल स्टूडेंट, बेस्ट ऑफ केअर, और बेस्ट ऑफ टीचर को पुरष्कृत कर सम्मनित किया गया।
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरैना में महावीर फ्लोर मिल का किया उद्घाटन
- देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश
साथ ही विद्यालय में चलने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में विद्यालय के प्रबंधक ने उपस्थित अभिभावकगण को बताया गया की शिक्षा के स्तर को और ज्यादा बढ़ने के लिए विद्यालय में और अधिक और उच्च उपाए किये जा रहे है तथा अभिभावकों से विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिए और उनके विचारो का स्वागत भी किया गया |उक्त अवसर मुख्य अतिथि जनाब नजमुल होदा एवं विशिष्ट अतिथि सफीकुर्राहमान खान एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिका एवं अभिभावकगण मौजदू रहे और बच्चों के उज्जव भविष्य की कामना की।