सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज मुख्यालय को रेल की सुविधा से जोड़ने का मुद्दा सदन में उठाया।
महराजगंज: महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज मुख्यालय को रेल की सुविधा से जोड़ने का मुद्दा सदन में उठाया। सांसद ने कहा कि वर्ष-13-14 के बजट में आनंदनगर वाया महराजगंज-घुघली रेल मार्ग स्वीकृत हुई थी, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आ चुका है। डीपीआर बन गया है जिसकी लागत 1339 करोड़ रुपये है। इस लाइन से भले ही महराजगंज मुख्यालय जुड़ रहा है। लेकिन इससे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जो अधिकतम भार पड़ता है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
घंटों-घंटों आउटर पर ट्रेनों को रोका जाता है। उसके लिहाज से घुघली से आनंदनगर जब रेलवे लाइन बनेगी, तो निश्चित तौर पर रेलवे को एक समानांतर मार्ग लखनऊ तक का मिलेगा और बोर्ड से जो कंटेनर आएंगे, जो नेपाल सोनौली बार्डर है, वहां का सुगम बार्डर है। नेपाल की सारी चीजें वहीं से सप्लाई होती हैं और भविष्य में वहां कंटेनर भी बनेगा। इसलिए आनंदनगर-घुघली 50 किलोमीटर रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दी जाए।
Source :- https://www.jagran.com