परतावल ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा कुड़वा उर्फ मुडकटिया टोला कटहिया पर न्यू प्राथमिक विद्यालय
महराजगंज: परतावल ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा कुड़वा उर्फ मुडकटिया टोला कटहिया पर न्यू प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अनियमितता व लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। पिछले तीन वर्षों से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
ठेकेदार की मनमानी व जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका। आधा-अधूरा निर्माण करा ठेकेदार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार ने कक्ष के मद का धन भी अवमुक्त करा चुका है। निर्मित भवन की बात करें तो अभी तक कमरे का छत नहीं लग पाया है। और कमरे का छज्जा भी अपने आप ही टूट गया। प्रधानाध्यापिका सोनिया शर्मा ने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की गई है।